यमुना से रेत और मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए गांवों का निरीक्षण
बल्लभगढ़, 18 फरवरी (निस)
जिले में यमुना नदी से रेत और मिट्टी के अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग विभाग की टीम ने कई गांवों का निरीक्षण किया। माइनिंग अधिकारी कमलेश बिदलान ने बताया कि विभाग की टीम ने जिले के गांव छांयसा, अरुआए हीरापुर, चांदपुर, घरोडा व मंझावली आदि में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भी यमुना रेत और मिट्टी के अवैध खनन न करने की हिदायत दी और ऐसा करने वालों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया। गांव छांयसा में डीसी विक्रम सिंह के निर्देशन में एपको इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिट्टी के निष्पादन की अनुमति जारी की गई है। इसके अलावा माइनिंग विभाग के पास अवैध रेती व मिट्टी खनन के संदर्भ में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो विभाग की निरीक्षण टीम और राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।