Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत बसों का निरीक्षण

कनीना, 28 मार्च (निस)सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के अंतर्गत शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों की करीब 36 बसों की जांच की। एसडी के अलावा टीम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना के निजी स्कूल में बसों का निरीक्षण करते अधिकारी।-निस
Advertisement
कनीना, 28 मार्च (निस)सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के अंतर्गत शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों की करीब 36 बसों की जांच की। एसडी के अलावा टीम ने आरपीएस स्कूल भड़फ व युदवंशी स्कूल कनीना की स्कूल बसों का भी निरीक्षण किया।

वाहन जांच टीम में एसडीएम डाॅ. जितेन्द्र सिंह अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. विश्वेश्वर कौशिक, बीआरसी दिलबाग सिंह, सुनील कुमार, नवीन कुमार, एडीटीओ, देवेन्द्र कुमार, रवि आरटीओ कार्यालय, श्रीभगवान हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल के कर्मचारी भी शामिल थे। जिन्होंने स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स व रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्रों की जांच की वहीं स्कूल बसों में फस्टएड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस सिस्टम व टायर आदि की जांच की गई।

Advertisement

आरटीए कार्यालय के श्रीभगवान, सुनील कुमार ने बसों को चलाकर उनके ब्रेक, लाइट, वाईपर, साईड इंडीगेटर व स्पीड का निरीक्षण किया। कनीना के एसडीएम जितेन्द्र सिंह अहलावत ने सभी चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव, उपनिदेशक औमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, परिवहन प्रभारी अनिल शर्मा सहित शिक्षक उपस्थित थे।

Advertisement
×