श्मशानघाट में पकड़ी अवैध शराब की भट्ठी, आरोपी फरार
गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
अरावली की पहाड़ी में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापा पड़ते ही चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि फरार आरोपी विनोद, अन्नू, सच्चे व मनोज हैं। चारों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह भी पता चला है कि वे कच्ची शराब बनाकर रिठौज गांव में बेचते थे। मौके से तीन ड्रमों में कच्चा माल बरामद किया गया है।
आबकारी विभाग व पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिठौज गांव में एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बनाकर गांव वालों को बेची जाती है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांव से एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए आरोपी प्रदीप से पुलिस ने पूछताछ की। उसके पास से दो-दो लीटर की छह बोतल कच्ची शराब भी बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अरावली की पहाड़ी के नीचे बने श्मशान घाट में कुछ अन्य लोगों के साथ कच्ची शराब बनाता है। पुलिस उसे लेकर मौके पर छापेमारी करने पहुंची। वहां पर चार अन्य लोग कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। पुलिस को देखते ही चारों आरोपी अरावली पहाड़ी के जंगल में फरार हो गए।
मौके पर तीन अन्य ड्रम भी पुलिस को मिले, जिसमें करीब 50 लीटर शराब भरी थी। आरोपी विनोद गांव सहजावास का रहने वाला है, वहीं अन्नू, सच्चे व मनोज तीनों गांव रिठौज के ही रहने वाले हैं।