Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएएस धीरेंद्र खड़गटा ने संभाला फरीदाबाद निगम कमिश्नर का पदभार

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र) आईएएस धीरेन्द्र खड़गटा ने बुधवार को निगम कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर निगम के अधिकारियों ने उनका बुक्के देकर स्वागत किया। निगम का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर प्रवीण बत्रा जोशी से मुलाकात करते हुये। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र)

आईएएस धीरेन्द्र खड़गटा ने बुधवार को निगम कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर निगम के अधिकारियों ने उनका बुक्के देकर स्वागत किया। निगम का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ पूरे निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवाना और अतिक्रमण से शहरवासियों को राहत प्रदान करना रहेगी। उन्होंने कहा की निगम की कार्यप्रणाली में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। निगम कमिश्नर का पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले नालों की सफाई कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी न आए। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, निगम सैक्ट्री जयदीप, एडिश्नल मुन्सिपल कमिश्नर विजय पाल यादव, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार,जॉइंट कमिश्नर द्विजा, मुख्य अभियंता विवेक गिल, अधिक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, एसटीपी सतीश पाराशर, डॉक्टर नीतीश परवाल, एक्सईन पद्म भूषण, एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन ओमदत्त सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Advertisement

नवनियुक्त निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने निगम का चार्ज संभालने के बाद फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और मेयर प्रवीण जोशी ने भी फरीदाबाद निगम कमिश्नर आईएएस धीरेंद्र खड़गटा को बधाई दी। उन्होंने मेयर परवीन जोशी को आश्वस्त किया कि नगर निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे और शहर की सुंदरता को बनाने में सहयोग करेंगे।

Advertisement
×