Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का हुआ चयन

बहादुरगढ, 3 जून (निस) सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का चयन कर लिया गया है। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में सीनियर नेशनल के लिए हरियाणा की टीम का टाइम ट्रायल लिया गया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में मंगलवार को सीनियर नेशनल के लिए ट्रायल में भाग लेते हुए तैराक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ, 3 जून (निस)

सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का चयन कर लिया गया है। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में सीनियर नेशनल के लिए हरियाणा की टीम का टाइम ट्रायल लिया गया। टाइम ट्रायल के आधार पर अलग-अलग इवेंट्स के लिए तैराकों का चयन किया गया है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में ट्रायल प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। ट्रायल का शुभारंभ भी अनिल खत्री ने सिटी बजाकर किया। ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से तैराक पहुंचे थे। चयन प्रक्रिया एसएफआई के तय मानकों के तहत करवाई गई। सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता इस बार उड़ीसा के भुवनेश्वर में 22 से 26 जून तक आयोजित की जा रही है।

Advertisement

हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर नेशनल में पिछली बार हरियाणा के हिस्से में एक मैडल आया था लेकिन इस बार बॉयज और गर्ल्स दोनों कैटगरी में हरियाणा के तैराक कई मैडल हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देश पर तैराकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए काम हो रहा है। सब जूनियर और जूनियर लेवल पर तैराक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो आगे चलकर सीनियर ग्रुप में और मजबूती से हरियाणा और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, तैराकी सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्णमुरारी, विशाल, बंटी, प्रकाश कादयान, रामस्वरूप, रविन्द्र , ए के पंडित, प्रवीण और चेतन सहित काफी संख्या में कोच और अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement
×