Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : सूरजकुंड मेला 7 से होगा शुरू, 200 नई दुकानें बनी, क्यूआर कोड से होगी बुकिंग

38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां अंतिम चरण में, 2 राज्य स्टेट थीम व 6 देश कंट्री पार्टनर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
38वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में बनाई नई हट्स। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

फरीदाबाद, 22 जनवरी

Advertisement

अरावली पहाड़ियों में लगने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस साल मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा टूरिज्म ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसके जरिए मेले में आने वाले कलाकार और हस्तशिल्पी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दिल्ली चुनाव के चलते इस बार मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा। सूरजकुंड मेले की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। ये मेला हर साल फरवरी महीने में आयोजित किया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हरियाणा टूरिज्म ने पहली बार क्यूआर कोड जारी किया है। ये कोड पर्यटन साइट पर उपलब्ध है, जिसके जरिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन का काम पूरा किया जा सकेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा दूसरे राज्यों से आने वाले कलाकारों और हस्तशिल्पियों को मिलेगा। हस्तशिल्पी ऑनलाइन आवेदन करेंगे और उन्हें ऑनलाइन ही दुकानें आवंटित की जाएंगी।

मेले में पहली बार 2 राज्यों ओडिशा और मध्य प्रदेश को स्टेट थीम बनाया गया है। दोनों राज्यों के लिए थीम गेट तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा मेले में दोनों राज्यों के कलाकार और हस्तशिल्पी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा हर बार एक देश को कंट्री पार्टनर बनाया जाता था, लेकिन इस बार बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड को कंट्री पार्टनर बनाया गया है। सभी देश पहली बार कंट्री पार्टनर के तौर पर मेले में हिस्सा लेंगे। मेले में आने वाले पर्यटकों को इन सभी देशों के कलाकारों की कला देखने को मिलेगी। इन देशों के नौकरशाह भी मेले में हिस्सा लेंगे।

1300 दुकानें होंगी

38वें मेले में कारीगरों और कलाकारों के लिए दुकानों की संख्या बढ़ाकर 1300 कर दी गई है। दुकानों की संख्या 1100 से बढ़ाकर 1300 कर दी गई है। साथ ही मेले में आने वाले कारीगरों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी उमा शंकर भारद्वाज ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दुकानें लगभग बनकर तैयार हो चुकी हैं। दुकानों की साज-सज्जा और मेले की दीवारों पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही मेला परिसर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। वर्ष 2024 में मेले में 13 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे थे।

Advertisement
×