एससी एक्ट का झूठा केस दर्ज करने पर लगाया फंदा
हथीन, 17 अप्रैल (निस)
हथीन उपमंडल के आली ब्राह्मण में एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक ने सुसाइड से पहले मौत की वजह लिखी। मौत के लिए बहीन थाना पुलिस और एससी एक्ट का झूठा केस दर्ज करवाने वालों को जिम्मेदार ठहराया है। गांव वालों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार एससी एक्ट के तहत केस दर्ज होने व बेटे को गिरफ्तार किए जाने से आहत गांव आली ब्राह्मण निवासी वेदप्रकाश ने व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बहीन थाना पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कई तीन चार घंटे तक शव को पेड़ से नहीं उतारा। डीएसपी महेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक वेदप्रकाश ने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे और उनके परिजनों को एससी एक्ट में फंसाया गया है। बहरीन थाना पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस की ज्यादती से आहत होकर वह आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट में गांव के एससी कैटेगरी के लोगों के नाम लिखे हैं। मृतक के पुत्र श्याम सुंदर ने बताया कि कि उसके पिता व कई लोगों के खिलाफ अनिल ने झूठा केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी बिना किसी उचित जांच के ललित को गिरफ्तार कर लिया। गांव के लोगों ने अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस संदर्भ में डीएसपी महेंद्र वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट एवं श्याम सुंदर की शिकायत के आधार पर बलबीर, रघुवीर, धर्मवीर, मुकेश, राजकुमार, सुनील, अनिल, संजय , सुनीता, धर्मवती, हीरालाल, प्रकाश, कालू, आकाश एवं सागर के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।