जींद में अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा
जींद, 3 जून (हप्र)
सफीदों रोड पर बहुत बड़े स्तर पर हो रहे अवैध िनर्माण पर मंगलवार को बहुत बड़ी कार्रवाई हुई। इसके तहत लगभग 16 एकड़ से ज्यादा जमीन में अवैध रूप से विकसित की गई मार्केट और कॉलोनी के निर्माण को गिराया गया। मंगलवार दोपहर जींद के सफीदों रोड पर बाईपास के नजदीक 200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों के साथ जिला नगर योजनाकार का अमला अवैध निर्माण गिरवाने के लिए पहुंचा। डीटीपी की टीम ने पहले सफीदों रोड पर कई एकड़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही मार्केट को अपने निशाने पर लिया। मार्केट में बनी दुकानों को जेसीबी मशीन की मदद से गिराया गया। जहां खाली प्लाटों में दुकानों के लिए नींव भरी हुई थी, उन्हें भी उखाड़ दिया गया। इस मार्केट को लेकर इसका एक पार्टनर जींद के भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा के नाम की आड़ लेकर प्लाट बेच रहा था, जबकि डॉ कृष्ण मिड्ढा कृष्ण का इस मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है। मंगलवार को जब इस मार्केट को जिला नगर योजनाकार की टीम ने गिराया, तब जाकर इसमें डॉ कृष्ण मिड्ढा के नाम की आड़ लेने वाले को अपनी औकात पता चली और जींद के लोगों को सच्चाई का पता चला। इसके बाद टीम ने सफीदों रोड पर ही एक और भूमाफिया द्वारा विकसित की गई अवैध कॉलोनी को जेसीबी मशीन की मदद से गिराया। यहां भी काफी संख्या में निर्माण किए गए थे। इस कार्रवाई के दौरान जींद के नायब तहसीलदार बलराज जाखड़ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था। जिला नगर योजनाकार ने कहा कि जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा।
भूमाफिया में मचा हड़कंप
मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मच गया । अभी तक सफीदों रोड की वह अवैध मार्केट अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई को मुंह चिढ़ा रही थी, जिसे कई अभियानों के बावजूद नहीं गिराया गया था। मंगलवार को जब यह अवैध मार्केट जेसीबी के पंजे के नीचे आई, तब अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ प्रशासन के अभियान की निष्पक्षता सामने आई।