गुरुग्राम : दामाद ने की ससुर की हत्या, गिरफ्तार
गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)
सोहना कस्बे में आज एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी और शव कमरे में बंद कर फरार हो गया। लेकिन समय पर सूचना मिल जाने के कारण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि एक महिला ने थाना शहर सोहना (गुरुग्राम) में सूचना दी कि इसका पति प्रभात कमल उसके पिता मिलन टोपो की हत्या कर कमरा बंद करके भाग गया। इस सूचना पुलिस थाना सोहना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ताला तोड़कर कमरा खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला, जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की बेटी ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह अपने पति, पिता व दो बच्चों के साथ सोहना में किराए पर रहती है। उसका पति शराब पीकर इससे झगड़ा करता था। कल उसके पति ने इसके साथ झगड़ा किया था जिसके बाद वह शाम के समय गांव सिरसका चली गई थी। आज सुबह 9 बजे उसके पति का फोन आया कि उसने इसके पिता की हत्या कर दी है। इसके बाद वह पुलिस को लेकर कमरे पर पहुंची तो वहां उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक प्रवीण कुमार, प्रबंधक थाना शहर सोहना की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान प्रभात कमल निवासी गांव लवाबार, झारखंड के रूप में हुई है।