Home/Gurugram/जमीनी विवाद में पोते ने दादा को कुल्हाड़ी से काट कर मारा
जमीनी विवाद में पोते ने दादा को कुल्हाड़ी से काट कर मारा
कनीना, 26 अप्रैल (निस) कनीना के समीपवर्ती गांव चेलावास में जमीनी विवाद में शुक्रवार रात पाेते ने 95 वर्षीय दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप किया है। मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया...