गरीबों की रसोई पर ‘सरकार का वार’ : बुवानीवाला
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत 20 से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर करने के फैसले पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। हरियाणा कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने इसे गरीब विरोधी और अमानवीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि 2 लीटर तेल अब 40 की बजाय 100 रुपये में मिलेगा, जो गरीब परिवारों की रसोई पर सीधा हमला है।
बुवानीवाला ने आरोप लगाया कि सरकार का यह तर्क कि गरीबों को एक लीटर से अधिक तेल की जरूरत नहीं, ओछी मानसिकता को दर्शाता है। मार्च 2025 में राज्य में बीपीएल कार्डधारकों की संख्या 52.5 लाख थी, जो अब घटकर 47.72 लाख रह गई है। पिछले तीन महीनों में 4.78 लाख परिवार सूची से बाहर कर दिए गए, जिनमें से कई के पास घर या साइकिल भी नहीं, पर पोर्टल पर कार दर्ज है।
उन्होंने मांग की कि तेल की दरें पूर्ववत की जाएं और बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच कर पात्रों को वापस जोड़ा जाए। कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन करेगी।