ब्राजील में विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हितेश गुलिया का जोरदार स्वागत
झज्जर, 9 अप्रैल (हप्र) ब्राजील के फोज डू इगुआक् में संपन्न विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले हितेश बुधवार को स्वदेश लौट आया। बुधवार तड़के हितेश को उसके परिजन दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर झज्जर जिले के गांव जहांगीरपुर...
झज्जर के गांव जहांगीरपुर में अपनी मां के साथ प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक दिखाते हितेश गुलिया। -हप्र
Advertisement
झज्जर, 9 अप्रैल (हप्र)
ब्राजील के फोज डू इगुआक् में संपन्न विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले हितेश बुधवार को स्वदेश लौट आया। बुधवार तड़के हितेश को उसके परिजन दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर झज्जर जिले के गांव जहांगीरपुर पहुंचे। हितेश का परिजनों की तरफ से स्वागत किया गया,वहीं गांव के उस स्कूल में भी हितेश का स्वागत किया गया जहां से हितेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। हितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया। उसने कहा कि पहले तो उसकी तैयारी इस साल हो रहे वर्ल्ड कप के लिए है। वह चाहता है कि एशियन और कॉमनवेल्थ में वह अच्छा प्रदर्शन करे और उसका निशाना 2028 में होने वाला वर्ल्ड कप है। पिता सत्यवान ने भी हितेश गुलिया की सफलता पर खुंशी जाहिर की। उसने कहा कि अभी देश के लिए हितेश की तरफ से बहुत कुछ करना जरूरी है।
Advertisement
Advertisement
×