साथी की हत्या का आरोपी भगौड़ा 17 साल बाद काबू
गुरुग्राम, 25 अप्रैल (हप्र) अपने साथी की हत्या के आरोप में वांछित आरोपी 17 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस के...
Advertisement
गुरुग्राम, 25 अप्रैल (हप्र)
अपने साथी की हत्या के आरोप में वांछित आरोपी 17 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार 19 अगस्त 2007 को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर में शिकायत देकर कहा कि 18 अगस्त 2007 की रात को करीब 11 बजे रमेश निवासी गांव सुखा थाना पथरिया जिला दमोह (मध्य-प्रदेश) ने उसके चाचा रामलाल निवासी गांव मेंहदीपुर बालाजी (राजस्थान) की सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी। आरोपी रमेश हत्या करके फरार हो गया। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया। 17 साल से फरार चल रहे आरोपी रमेश निवासी गांव सुखा जिला दमोह (मध्य-प्रदेश) को 24 अप्रैल को काबू कर लिया।
Advertisement
Advertisement
×