जमीन बेचने के झांसे में साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी, धोखाधड़ी का केस दर्ज
हथीन, 3 जून (निस) : जमीन बेचने के झांसे में एक वकील से साढ़े आठ लाख रुपये ठगे गए। हथीन थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
चांदहट थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हथीन उपमंडल के गांव खिल्लूका निवासी आमीन ने साल 2023 के 2 जनवरी को 23 कनाल 3 मरला जमीन 36 लाख 98 हजार 125 रुपये में बेचने का सौदा किया था। इस सौदे के तहत आमीन को साढ़े आठ लाख रुपये दिए गए। सौदा होने के बाद जमीन की तार फेंसिंग करवा कर कब्जा ले लिया गया।
लेकिन रजिस्ट्री होने से पहले आमीन ने वही जमीन गांव अंधौप निवासी शिवराम को 25 जुलाई 2023 को 31 लाख 63 हजार रुपये में बेच दी। आमीन ने तार फेंसिंग को तोड़ दिया और जमीन के खंभे भी उखाड़ लिए। जब इस बारे में आमीन से पूछा गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और जमीन के पास आने से मना किया।
आमीन के साथ इस धोखाधड़ी में एक व्यक्ति लल्लू भी शामिल है। आर्थिक जांच शाखा की जांच के बाद हथीन पुलिस ने आमीन और लल्लू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हड़पी गई रकम भी वापस दिलाई जाएगी।