Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लिटिल हाट‍्र्स में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)लिटल हाट‍्र्स पब्लिक स्कूल, भिवानी में संस्था के प्रधान त्रिलोकचन्द गोयल व नवनीत मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान सीएल बंसल (रिटायर्ड ईटीओ), उषा बंसल के सानिध्य में स्वर्गीय नवनीत बंसल के जन्मदिन के अवसर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के लिटिल हाट‍्र्स में शनिवार को आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रस्तुति देतीं छात्राएं। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)लिटल हाट‍्र्स पब्लिक स्कूल, भिवानी में संस्था के प्रधान त्रिलोकचन्द गोयल व नवनीत मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान सीएल बंसल (रिटायर्ड ईटीओ), उषा बंसल के सानिध्य में स्वर्गीय नवनीत बंसल के जन्मदिन के अवसर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Advertisement

इस मौके पर सुरेन्द्र परमार (रिटायर्ड ईटीओ), हरियाणा कर्मचारी महासंघ, भिवानी के चेयरमैन ओ.पी. भुक्कल, समाजसेवी रमेश हेतमपुरिया, शकुन्तला देवी, अजय जालान व कुसुम सकसेरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में व जज के रूप में आदर्श कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर इन्दु शर्मा उपस्थित हुई।

विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में दृष्टि, भूमि ने प्रथम, तमन्ना, करीना ने द्वितीय, दीक्षा, महक ने तृतीय स्थान व तेजस्विनी, कोमल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र गोयल, निदेशक ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानंद सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, उप प्राचार्य मनमोहन चावला, कोर्डिनेटर संचित जैन, निशा रानी, प्रिया, अभय, महेष्ठा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Advertisement
×