Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में लगेगी पांच हजार नयी स्ट्रीट लाइटें

राजेश शर्मा/हप्र फरीदाबाद, 29 दिसंबर आगामी 26 जनवरी तक फरीदाबाद शहर की सड़कों को अंधेरे से मुक्त करने की तैयारी है। फरीदाबाद नगर निगम शहर में करीब 5000 स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। निविदा निकलने के बाद कुछ क्षेत्रों में इसका काम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 29 दिसंबर

Advertisement

आगामी 26 जनवरी तक फरीदाबाद शहर की सड़कों को अंधेरे से मुक्त करने की तैयारी है। फरीदाबाद नगर निगम शहर में करीब 5000 स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। निविदा निकलने के बाद कुछ क्षेत्रों में इसका काम भी शुरू हो गया है। 40 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जाना है।

लंबे समय से फरीदाबाद शहर की सड़कें रात में अंधेरे में समा जाती थीं। शिकायत पर अकसर नगर निगम में पैसों की किल्लत और जल्द योजना आने की दुहाई दी जाती रही है। अब जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पुरानी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और नयी लाइटों को लगाने की निविदा निकाली गई है। 40 लाख रुपये की लागत से खराब पड़ी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा। साथ ही जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं और जनता की मांग के अनुसार वहां पर स्ट्रीट लाइटें लगनी हैं। ऐसे स्थानों पर नयी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। एक बड़ी एलईडी कंपनी को स्ट्रीट लाइटें लगाने की निविदा मिली है। 26 जनवरी तक निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य पूरा किया जाना है।

शहर भर में स्ट्रीट लाइटें खराब होने की समस्या है। साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद समेत बहुत से नए स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने की मांग होती रही है। ऐसे में नगर निगम के क्षेत्र में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ऐसे में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक हजार लाइटें लगाने की मंजूरी मिली है। इनमें बडख़ल, ओल्ड फरीदाबाद, तिगांव, एनआईटी और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक-एक हजार लाइटें 26 जनवरी तक लगाने का कार्य नगर निगम करेगा।

सड़कों पर अंधेरे के कारण होते थे हादसे

जनवरी 2024 में नीलम चौक के पास अंधेरा होने के कारण रात दो बजे किसी कार्य से जाते हुए एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। युवक बाइक सहित नीलम गोलचक्कर पर बने पार्क पर सुबह मृत पड़ा मिला। फरवरी में ही डबुआ के निकट चल रहे पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान भी एक बाइक सवार रात में गड्ढे में गिर गया था। इससे बाइक सवार की मौत हो गई थी। इसी तरह कई दुर्घटनाएं स्ट्रीट लाइट न होने या खराब होने के कारण हुईं।

Advertisement
×