नहरों में दो सप्ताह पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
हिसार, 14 मई (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील कमेटी आदमपुर ने सिंचाई के लिए दो सप्ताह पानी सहित अन्य मांगों को लेकर आदमपुर अनाज मंडी मार्केट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया। किसानों की अन्य मांगों में बिजली टावरों के लिए मार्केट रेट का चार गुना भाव देना, खरीफ 2022 का बकाया मुआवजा तुरंत किसानों के खाते में डालना, खेतों में जल भराव का स्थाई समाधान व आदि हैं। सभा की आदमपुर तहसील कमेटी के सचिव कपूर सिंह बगला ने बताया कि बुधवार का प्रदर्शन किसान सभा के जिला सचिव सतबीर सिंह के नेतृत्व व तहसील प्रधान अनिल बैंदा की अध्यक्षता में हुआ।
उन्होंने बताया कि किसान खेतों में सिंचाई के लिए व पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना कर रहा है। ढाणियों में पीने के पानी की भारी कमी है, गांव के तालाब सूख गए हैं। आदमपुर तहसील के गांव में नरमा की खेती होती है, इस बार नाममात्र की बिजाई हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बिजली के टावर नाममात्र के मुआवजे पर किसानों के खेतों में लगा रही है जबकि किसान मार्केट रेट का चार गुणा भाव मांग रहे हैं। खरीफ 2022 का मंजूरशुदा मुआवजा तुरंत प्रभाव से किसानों के खाते में डाला जाए व खेतों में जल भराव का स्थाई समाधान किया जाए। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार, तहसील कोषाध्यक्ष मागेराम गोदारा, जिला कमेटी सदस्य अभय राम फौजी आदि शामिल रहे।