ज्वलंत मुद्दों को लेकर पाबड़ा में किसान पंचायत 10 को
हिसार, 2 मई (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हिसार की बैठक पृथ्वी प्रभात भवन में आज जिला प्रधान शमशेर नंबरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। किसानों ने बैठक में पीने और खेतों के लिए सिंचाई के पानी की भारी किल्लत को लेकर रोष प्रकट किया। इस समस्या को लेकर किसान सभा किसानों को एकजुट करते हुए प्रदर्शन करेगी और सभी संगठनों को लामबंद किया जाएगा।
किसान आंदोलन के मुद्दों पर 10 मई को पाबड़ा में पंचायत की जाएगी और 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय किया गया।
किसान सभा जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने बताया कि बैठक में सिंचाई के पानी की हो रही भारी कमी और पानी की उपलब्धता में की गई कटौतियों पर आक्रोश प्रकट किया गया। सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने के चलते मारा मारी मची हुई है और कपास, मूंग, बाजरा की फसलों की बिजाई नहीं हो पा रही। किसान सभा ने सरकार और प्रशासन से पानी की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की है। किसान सभा पानी की कमी को लेकर आगामी समय में प्रदर्शन करेगी और सभी संगठनों से तालमेल बनाने का काम करेगी।
किसान सभा ने मीटिंग में कपास, मूंग, बाजार, ज्वार आदि फसलों के बीज सस्ते दामों पर सरकारी दुकानों पर उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों -नहरी पानी 2 सप्ताह, स्मार्ट मीटर योजना बन्द करने, नई कृषि बाजार नीति रद्द करने, फसल खरीद की गारंटी, कर्जा मुक्ति आदि को लेकर 10 मई को गांव पाबड़ा में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गावों में अभियान चलाया जाएगा। किसान सभा ने बैठक में 20 मई की ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हर प्रकार से समर्थन किया।