शादी में गया परिवार, घर में चोरी
रेवाड़ी (हप्र) : जिला के गांव कोसली स्थित माता मौहल्ला में एक घर का ताला तोडक़र चोर लाखों रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए। वारदात के समय परिवार घर को बंद कर एक शादी कार्यक्रम में गया हुआ...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) : जिला के गांव कोसली स्थित माता मौहल्ला में एक घर का ताला तोडक़र चोर लाखों रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए। वारदात के समय परिवार घर को बंद कर एक शादी कार्यक्रम में गया हुआ था। कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से झज्जर जिला के गांव धारौली के प्रवीण ने बताया कि वह फिलहाल परिवार के साथ कोसली के माता मौहल्ला में रहता है। 20 फरवरी को वह और उसका परिवार घर को बंद कर एक शादी कार्यक्रम में चल गए थे। 22 फरवरी को जब वे घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर लाखों रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×