‘गुरुग्राम को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के प्रयास जारी’
गुरुग्राम, 29 मई (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को आरडी सिटी के 20 पार्कों एवं माता रोड पर फैंसी लाइट्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। यह कार्य ‘जगमग गुरुग्राम अभियान’ के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर को अधिक सुरक्षित, सुंदर और रात्रिकालीन गतिविधियों के अनुकूल बनाना है। इस अवसर पर पार्षद अनूप सिंह, पार्षद सुनीता रानी, पार्षद रेखा सैनी, पार्षद सोनिया यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विधायक मुकेश शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम को आधुनिक, सुरक्षित और नागरिकों के लिए सुविधाजनक शहर बनाने के लिए हम निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। ‘जगमग गुरुग्राम अभियान’ का उद्देश्य है कि शहर की हर गली, हर सड़क, हर पार्क रोशनी से जगमग हो। इससे न केवल सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में गुरुग्राम के अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार का कार्य किया जाएगा, जिससे पूरे शहर को एक समान रूप से विकसित किया जा सके। इस अवसर पर महापौर राजरानी मल्होत्रा का नाम तो शिलान्यास पट पर लिखा था लेकिन वह मौजूद नहीं थी। बाद में बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि इस बार बारिश के दिनों में जल भराव को लेकर सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है भगवान के आगे किसी की पर नहीं पड़ती है लेकिन प्रशासनिक तौर पर सर्वोच्च प्रयास हो रहे हैं।