Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीवन में शिक्षा ही सफलता की असल कुंजी : एसपी लाल

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल के डीपीएस में आयोजित सफलता उत्सव में मेधावी बच्चों को संबोधित करते एसपी लाल। -हप्र
Advertisement

पलवल, 15 मई (हप्र)

दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में दसवीं-बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक सफलता उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले विद्यार्थियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जहां जमकर डांस किया वहीं विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और जूनियर्स को प्रेरणादायक संदेश दिए।

Advertisement

अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के निरंतर सहयोग की खुलकर सराहना की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि डीपीएस पलवल, बल्लभगढ़ व मथुरा के प्रो-वाइस चेयरमैन एसपी लाल थे जबकि अध्यक्षता प्रिंसिपल हरीश सचदेवा ने की, वहीं संचालन वाइस प्रिंसीपल नीलम संधा ने किया। रानी लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। समारोह को संबोधित करते हुए एसपी लाल ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव सांझा किए और  छात्रों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया तथा प्रतिभाशाली छात्रों को उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा ही सफलता की असल कुंंजी है। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने बताया कि 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कूल ने 100 प्रतिशतसफलता प्राप्त की है। छात्रा पुनीका ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि नमन जैन और ऋद्धि ने संयुक्त रूप से 96प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं छात्रों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और गणित जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisement
×