Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रुपयों की तंगी के चलते टांसपोर्टर ने रची थी एटीएम से नगदी चुराने की साजिश

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाया प्लान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)

नगर के दिल्ली रोड स्थित गांव जोनावास में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ के शटर तोडक़र नगदी चुराने के प्रयास में धरा गया व्यक्ति एक ट्रांसपार्टर निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उसने एटीएम से नगदी चुराने का प्लान बनाया। उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि रुपयों की तंगी के चलते उसने साथी के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, बाइक, गैस कटर, दो मोबाइल फोन व अन्य औजार बरामद किये हैं। दोनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वारदात के समय में एटीएम में लाखों रुपये रखे हुए थे।

Advertisement

डीएसपी हैड क्वार्टर डा. रविन्द्र सिंह ने उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बुलाये पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 4 जून की रात को गांव जोनावास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ का शटर तोडक़र दो बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। एटीएम में सेंसर लगा होने के कारण बैंक के हैड ऑफिस में अलार्म बज गया। हैड ऑफिस ने तत्काल इसकी सूचना रेवाड़ी पुलिस कंट्रेाल रूम को दी। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना प्रबंधक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों की पहचान गांव जोनावास के निकटवर्ती गांव डूंगरवास के ट्रांसपोर्टर संदीप कुमार व जगविन्द्र उर्फ जोनी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट कार, बाइक, गैस कटर, दो मोबाइल फोन व अन्य औजार बरामद किये हैं।

डीएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि उसका गांव निखरी के पास ट्रक बॉडी रिपेयर का वर्कशॉप है और ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय करता है। उसके पास रुपयों की कमी चल रही थी। जिसके चलते उसने अपने साथी जगविन्द्र के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। संदीप ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैस कटर से एटीएम काटने की वीडियो देखकर उसने वारदात का प्लान बनाया। उन्होंने एटीएम की कई बार रैकी भी की। डीएसपी ने कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार के बयानों पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
×