संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच फंसा चालक, मौत
झज्जर, 6 मई (हप्र)
झज्जर के पाटौदा में एक ट्रैक्टर चालक की उसके ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने व उसके ट्राली और ट्रैक्टर के बीच में फंस जाने की वजह से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के तौर पर हुई है। हादसा उस दौरान हुआ जब प्रवीण ईंट से भरी ट्राली लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान ऊंचाई पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ऊपर से उठ गया। उसी दौरान ही ट्रैक्टर चला रहा प्रवीण ट्रैक्टर और ट्राली के बीच में फंस गया। हादसे में प्रवीण की जान चली गई। हादसा खेत से ट्राली में ईंट भरकर ले जाए जाने के दौरान हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल का मौका मुआयना किए जाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया। यहां अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।