गुरुग्राम, 28 मई (हप्र)
भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ कोर ग्रुप की बुधवार को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक डाॅ. संदीप सिंगला ने की। बैठक के दौरान प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी रणनीति पर भी पदाधिकारियों व सदस्यों से चर्चा की गई। जिला संयोजक डा. संदीप सिंगला ने बताया कि बैठक में सदस्यों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक के दौरान अनुशासन समिति के प्रभारी की कमान डा. पुष्पा बिश्नोई व सुभाष बड़ला को सौंपी गई है। सोशल मीडिया व पैसे से संबंधित समस्त कार्यों का उत्तरदायित्व डा. सुरेश अहलावत को सौंपा गया है। आयोजन एवं कार्यक्रम संचालन का दायित्व डा. ज्योति यादव, डा. विजय कपूर एवं डा. राकेश सैनी को सौंपा गया। यहां निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई को डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। डाॅ. सुदीप सिंगला ने भविष्य में नियमित रूप से प्रकोष्ठ की बैठक करने की बात कही, ताकि संगठन को अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। बैठक के बाद डा. संदीप सिंगला की अगुवाई में कोर ग्रुप ने जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व जिला महामंत्री रामबीर भाटी शिष्टाचार भेंट कर धन्यवाद किया। बैठक में प्रभारी डा. हरीश बजाज, डा. पुष्पा बिश्नोई, डा. ज्योति यादव, डा. कथूरिया, डा. सुभाष बड़लिया सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।