Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समाजहित में करें पत्रकारिता : कुलपति अशोक कुमार

सोनीपत, 17 मई (हप्र)देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र सोनीपत एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रबोध एवं पत्रकारिता’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 17 मई (हप्र)देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र सोनीपत एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रबोध एवं पत्रकारिता’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकार को समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए सकारात्मक विचारों का प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए जो समाज को दिशा दे, न कि दिशाहीन करें। उन्होंने देवर्षि नारद को धरातल से जुड़े निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार बताया, जो घटनाओं को बिना संशोधन के समाज के समक्ष रखते थे।

Advertisement

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दूरदर्शन संवाददाता मनीष बाजपेयी ने कहा कि देवर्षि नारद ने कभी यश-अपयश की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को भी निडर होकर समाजहित में तथ्यपरक पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अध्ययनशील और विवेकी पत्रकार बनने का आह्वान किया।

मेयर राजीव जैन ने कहा कि एक पत्रकार को निडर और निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन जब राष्ट्रहित का प्रश्न हो, तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘पत्रकार बड़ा नहीं, देश बड़ा होता है’, इसकी को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करें।

कुलसचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की निष्पक्षता तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। नारद की तरह पत्रकारों को निर्भीक होकर सत्य को समाज के सामने लाना चाहिए।

Advertisement
×