सिलानी में जिला प्रशासन का ‘रात्रि ठहराव’, ग्रामीणों से सीधा संवाद
गुरुग्राम, 22 मार्च (हप्र)
हरियाणा सरकार की ‘रात्रि ठहराव’ पहल के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सोहना ब्लॉक के सिलानी गांव में रात्रि ठहराव किया। डीसी अजय कुमार ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं । इस दौरान जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण विभागों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीण महिलाओं की भी भागीदारी रही और उन्होंने भी अपनी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया।
शिकायतों की होगी मॉनिटरिंग : डीसी
डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम शुरु किया जो एक काफी अच्छी पहल है जिससे ग्रामीणों को सीधे जिला प्रशासन से संवाद का बेहतरीन अवसर मिलता है। जिले का दूसरा रात्रि ठहराव सिलानी गांव में आयोजित हुआ है व प्रत्येक माह ये अलग-अलग गांवों में आयोजित होगा।
डीसीपी साउथ हितेश यादव ने कहा कि युवा गांव के विकास में योगदान दें। युवा नशे से दूर रहें व अपने सर्वांगीण विकास पर फोकस करें। युवा खेलों से जुड़े।
इस दौरान लोगों के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण, जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, डीएचबीवीएन आदि कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। रात्रि ठहराव के दौरान एसडीएम संजीव सिंगला, एसीपी जितेंद्र , डीडीपीओ नवनीत कौर, डीआईपीआरओ बिजेंद्र, बीडीपीओ राजपाल मोर, एक्सईन पंचायती राज अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के की अधिकारी भी मौजूद रहे।