Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शराब पीने, म्यूजिक तेज बजाने पर विवाद, बुजुर्ग को क्रिकेट बैट से पीटा

दूसरे बुजुर्ग को अस्पताल में कार से मारी टक्कर, पैर में हुआ फ्रेक्चर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हप्र)

एनआईटी-1 इलाके में एक परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घटना रात 3 बजे की है। कुछ युवक घर के बाहर कार में शराब पी रहे थे और तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। जब बुजुर्ग जगदीश चोपड़ा ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि गोल्डी भाटिया, अभय भाटिया और कालू भाटिया ने उन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया।

Advertisement

आराेपियों ने जगदीश के सिर पर शराब की बोतल भी दे मारी। साथ ही उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल जगदीश को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां भी बदमाशों ने उत्पात मचाया और कालू भाटिया नाम के व्यक्ति को कार से टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया।

जगदीश चोपड़ा के बेटे मयंक ने बताया कि कुछ युवक उनके घर के बाहर सुबह 3 बजे जोर-जोर से गाड़ी में म्यूजिक चला कर उन्हें डिस्टर्ब कर रहे जिसका जब उनके पिता जगदीश चोपड़ा ने विरोध किया तो कार सवार बदमाशों गोल्डी भाटिया, अभय भाटिया और कालू भाटिया ने उन पर क्रिकेट बैट से जानलेवा हमला कर दिया। उनके घर के बाहर खड़ी कार पर बैट से हमला कर उसके सारे शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनके सिर में शराब की बोतल मार दी जिसके चलते हैं उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं। उन्हें आनन-फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर जाया गया। वहां भी बदमाशों ने अपनी कार से काले भाटिया को टक्कर मार कर उसका पैर तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि उनके पिता जगदीश और घायल काले भाटिया को फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

तीन के खिलाफ केस दर्ज : थाना प्रभारी

थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×