‘प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से हो रहे विकास कार्य’
पलवल, 6 अप्रैल (हप्र)
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से प्रदेश में विकास कार्य करवा रही है। हमारी सरकार गांवों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संकल्पित हैं। पंवार पृथला में समाजसेवी मांगेराम कटारिया व सरपंच सतेन्द्र कटारिया द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पृथला के ग्रामीणों ने खेत खलियानों को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने तथा अन्य आस-पास के गांव के लोगों ने ग्राम विकास संबंधी मांग रखी, जिन्हें मंत्री पंवार ने पूरा करवाने के आश्वासन दिया। वहीं मौके पर मौजूद बीडीपीओ को गांव पृथला में दो बैंकेट हॉल बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाने के भी निर्देश दिए।
‘हरियाणा प्रदेश खेलों का बन गया हब’
होडल (निस) : विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने होडल उपमंडल के गांव बंचारी के चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का हब बन गया है। उन्होंने कहा कि गांव बंचारी में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। इस सिंथेटिक ट्रैक को बनवाने का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सरपंच सहित ग्रामीणों की मांग पर गांव में खेत खलियान को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ-साथ सामुदायिक केंद्र के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।