भ्रूण लिंग जांच को लेकर दलाल के स्टिंग ऑप्रेशन के बाद हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन निलंबित
हिसार, 10 अप्रैल (हप्र)
भ्रूण लिंग जांच को लेकर दलाल के दावों पर निजी चैनल के स्टिंग ऑप्रेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की और पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रभुदयाल को निलंबित कर दिया। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले में एक रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय भेजी जाएगी, जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर मामले की आगामी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि एक निजी चैनल ने भ्रूण लिंग जांच पर स्टिंग ऑप्रेशन कर दावा किया है कि दो लाख रुपये का पैकेज देकर न सिर्फ भ्रूण लिंग जांच की जा रही है बल्कि जांच में लड़की मिलने पर गर्भपात भी करवाया जा रहा है। निजी चैनल ने हिसार की एक महिला से इस बारे में बातचीत की और उसको खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। महिला दावा कर रही है कि दो लाख रुपये में रंगीन अल्ट्रासाउंड से भ्रूण लिंग की जांच करवा देगी और लड़की मिलने पर गर्भपात भी करवा देगी। हिसार में हुए इस तरह के दावों के बाद प्रदेश सरकार ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रभुदयाल को निलंबित किया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार निलंबन अवधि के दौरान डॉ. प्रभु दयाल का हेडक्वार्टर भिवानी सिविल सर्जन कार्यालय रहेगा।