अवैध फार्म हाऊस में तोड़फोड़ की कार्रवाई
फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)
अरावली पर्वतमाला में शुक्रवार को अवैध फार्महाउस में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला नगर योजनाकार और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन, पुलिस बल ने उन्हें समझा कर शांत कर दिया। शहर में अवैध निर्माणों की भरमार है। कहीं लोगों ने अरावली में अवैध रूप से फार्म हाउस बनाए हुए है। तो कहीं भू.माफियाओं ने कृषि भूमि पर कॉलोनी काट दी हैं तो कहीं लोगों ने बरसाती पानी निकासी के नालों पर कब्जा कर घर बनाए हुए हैए जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। दूसरी तरफ सरकार की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हुए है। इसे लेकर शुक्रवार सुबह नगर निगमए डीटीपी इंफोर्समेंटए वन विभाग और एचएसवीपी की टीमें संयुक्त रूप से अलग.अलग इलाकों में कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम को देख लोगों में हड़कंप मच गया।