आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
पहलगाम में पर्यटकों पर आंतकी हमले के विरोध में बुधवार शाम को शहर के अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर आंतकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि भी दी। बुधवार शाम को सुभाष चौक से शुरू हुए कैंडल मार्च में विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, आईसीएस कोचिंग सेंटर के चेयरमैन परिमल कुमार, मोहन मनोचा, अशोक खत्री, नरेंद्र भारती, राकेश वर्मा, परवीन वर्मा, कुलदीप वत्स, दिव्यांक जैन समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी संगठनों ने एक सुर में पहलगाम आंतकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से आंतकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। कैंडल मार्च का कच्चे क्वार्टर क्षेत्र पहुंचकर समापन हो गया।
रोहतक (हप्र) : प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि गत मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे नागरिकों की हत्या एक दुखद व निंदनीय घटना है। इस आतंकी घटना के विरुद्ध देश में गहरा रोष व गुस्सा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या करने के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। संयम की एक सीमा होती है।