हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड गठन की मांग, सीएम को भेजा मांगपत्र
जींद (जुलाना), 24 मार्च (हप्र)
सोनी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम सोमवार को जींद में डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सोनी समाज के प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने आज सुबह करीब सवा 11 बजे मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मांगपत्र के माध्यम से सरकार से यह मांग की गई है कि सोनी समाज को संख्या के हिसाब से राज में हिस्सेदारी तथा हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाए।
इसके अलावा ज्वेलरी दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए चोरी सम्बन्धी प्रकरण की धारा बीएनएस 317 (2) के नियमों में सरलीकरण करने की सरकार से मांग की गई है, ताकि स्वर्णकारों को बेवजह परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अन्य मांगों में शिक्षा, रोजगार व सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षित बेरोजगार व कुशल दस्तकार युवाओं को स्वरोजगार हेतु मामूली ब्याज पर सब्सिडी सहित 20 लाख रुपये ऋण की सुविधा, शस्त्र लाइसेंस के लिए सरल प्रक्रिया को अपनाने जैसी मांगें भी शामिल हैं।