Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अशोक मस्ती के नाम रही सांस्कृतिक संध्या

38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में एनआईएफटी की ओर से बड़ी चौपाल पर आयोजित फैशन शो में भाग लेती मॉडल। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 फरवरी (हप्र)

पंजाबी व हरियाणवी गीत की धुन जब मेला परिसर की महा स्टेज पर बजी तो मेले में घूमने आए पर्यटक अनायास ही सुरीली आवाज की ओर खिंचे चले आए। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025 में सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध गायक अशोक मस्ती के नाम रही। अशोक मस्ती ने जब मंच से अपनी सुरीली आवाज में गीतों को गुनगुनाना शुरू किया तो उन्हें सुनने के लिए पर्यटकों का सैलाब महा स्टेज की ओर उमड़ पड़ा। मंच के समक्ष मौजूद सभी दर्शक उनके द्वारा गाए गए हर गीत पर झूमते नजर आए।

Advertisement

कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व पर्यटन निगम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025 की हर शाम को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी व दर्शक मौजूद रहे।

एनआईएफटी के मॉडलों ने बिखेरे जलवे

मंगलवार को बड़ी चौपाल पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) की ओर से फैशन शो का आयोजन किया गया। इस शो ने दर्शकों को भारतीय और वैश्विक फैशन ट्रेंड्स के मिश्रण से रूबरू कराया। फैशन शो में विभिन्न समकालीन और पारंपरिक डिजाइनों का मिश्रण देखने को मिला।

Advertisement
×