कार सवार बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर, चालक गंभीर
सोनीपत, 20 मई (हप्र)
बहादुरगढ़ के गांव परनाला से ओला कंपनी के चालक पर हमला कर कार छीनकर भाग रहे बदमाशों ने खरखौदा पुलिस टीम को टक्कर मारने की कोशिश की तो एसआई व हवलदार ने कूदकर जान बचाई मगर पुलिस गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, लेकिन उसके दो साथी भाग निकले। बाद में पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें केएमपी पर घेरा तो वह पुल से कूद गए जिससे उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया।
एसआई चांद सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ देर रात करीब दो बजे गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि बहादुरगढ़ से छीनी गई कार खरखौदा की तरफ आ रही है। जब कार सवार पुलिस नाका के पहुंचे तो उन्हें टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने कार उनकी ओर दौड़ा दी, जिस पर उसने व हवलदार संदीप ने एक तरफ कूदकर जान बचाई। मगर उनकी टक्कर में पुलिस की गाड़ी का चालक दीपक गंभीर घायल हो गया।
एक बदमाश को दबोचा तो दो अन्य की हुई पहचान
पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मामले से थाना प्रभारी व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में छिपे एक आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान झज्जर के गांव परनाला निवासी अखिल के रूप में हुई है। उसने मौके से भागे अपने साथियों की पहचान परनाला के रितेश और दिल्ली के टिकरी निवासी गोल्डी के रूप में दी। अखिल ने कबूल किया कि उन्होंने बहादुरगढ़ से कार लूटी थी और पुलिस पर जान बूझकर गाड़ी चढ़ाई। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने घेरा तो केएमपी पुल से कूदे बदमाश
पुलिस की टीम घटनास्थल से भागे रिेतेश व गोल्डी की तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर को सीआईए-1 प्रभारी बीर सिंह व क्राइम यूनिट खरखौदा प्रभारी रवींद्र कुमार को आरोपियों के केएमपी एक्सप्रेस-वे पर होने का पता लगा। सूचना मिली कि दोनों ही किसी वाहन को फिर से लूटकर भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने पिपली टोल प्लाजा के पास बने केएमपी एक्सप्रेस-वे के पुल पर जाकर दोनों को घेर लिया। पुलिस से घिरने के बाद दोनों ही बदमाशों ने बचने के लिए पुल से छलांग लगा दी। जिससे नीचे गिरकर दोनों की टांग में फ्रेक्चर हो गया। रितेश व विशाल को खरखौदा के नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया। जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
कोट...
कार लूट के आरोपी अखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दो अन्य आरोपी पुलिस टीम को देखकर पुल से कूदकर घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रितेश पर पहले भी सदर कैथल में हत्या की कोशिश व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, थाना प्रभारी, खरखौदा