Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुठानी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, भड़फ ने मिर्जापुर को हराया

रेवाड़ी, 23 फरवरी (हप्र) बावल के गांव सुठानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं। डीएसपी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 23 फरवरी (हप्र)

बावल के गांव सुठानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं।

Advertisement

डीएसपी ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि हार से जीत के दरवाजे खुलते हैं।

टूर्नामेंट के पहले मैच में मिर्जापुर राजस्थान और भडफ़ टीम के बीच रोमांचकारी मुकाबला हुआ, जिसमें भडफ़ ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में नरसिंहपुर गढ़ी और खुर्मपुर के बीच संघर्षपूर्ण मैच हुआ, जिसमें खुर्मपुर टीम ने जीत हासिल की। तीसरे मैच में पातूहेड़ा की टीम ने कसौला को 34 रनों से हराया। आयोजन समिति के सदस्य पवन कुमार और पंच अमित कुमार ने बताया कि विजेता टीम को 81 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 41 हजार और 21 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इस मौके पर गांव सुठानी के प्रदीप कुमार, यशपाल, शमशेर, जलालपुर के सरपंच सुनील, राज नम्बरदार सत्यप्रकाश, दिनेश और विनोद आदि उपस्थित थे।

Advertisement
×