गुलमोहर पार्क जलभराव पर निगम की सख्ती, इंजीनियरों पर गिरी गाज
गुरुग्राम, 26 मई (हप्र) गुलमोहर पार्क क्षेत्र में हुए जलभराव की घटना को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार और सहायक अभियंता नईम हुसैन को कारण बताओ नोटिस...
Advertisement
गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
गुलमोहर पार्क क्षेत्र में हुए जलभराव की घटना को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार और सहायक अभियंता नईम हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले शनिवार को कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया था। निगमायुक्त दहिया ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जलभराव की समस्या से नागरिकों को हुई परेशानी के लिए अब जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
×