Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और नेपाल में बढ़ेगा सहयोग

नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने एनएचपीसी का किया दौरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में एनएचपीसी मुख्यालय में मौजूद नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के सीएम कमल बहादुर शाह व उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 1 मई (हप्र)

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नेपाल के सुदूर-पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को देश के नवरत्न उद्यम एनएचपीसी के निगम मुख्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर कमल बहादुर शाह ने भारत और नेपाल के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के महत्व का उल्लेख किया, जो सतत विकास और क्षेत्रीय प्रगति के लिए साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसी साझेदारियां आपसी विकास, ऊर्जा सुरक्षा और हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं। अपने संबोधन में एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके चौधरी ने कहा कि भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताएं नेपाल को न केवल पड़ोसी के रूप में देखती हैं, बल्कि स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में एक कार्यनीतिक साझेदार के रूप में भी देखती हैं। उन्होंने नेपाल सरकार द्वारा 800 मेगावाट पश्चिम सेती और 460 मेगावाट एसआर 6 जलविद्युत परियोजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र शुरू करने के लिए रियायतों को शीघ्रता से अंतिम रूप दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। नेपाली प्रतिनिधिमंडल को नवीकरणीय ऊर्जा विकास के क्षेत्र में एनएचपीसी के विजन, क्षमताओं पर प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

Advertisement
×