चौ. बंसीलाल विवि में दीक्षांत समारोह आज
भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र) चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह एक मई को गांव प्रेम नगर स्थित विश्वविद्यालय के नए भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह की सभी तैयारी...
Advertisement
भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह एक मई को गांव प्रेम नगर स्थित विश्वविद्यालय के नए भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी के पांच विद्यार्थियों सहित कुल 1276 पात्र विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी। राज्यपाल द्वारा बी. फार्मेसी के 32 विद्यार्थियों तथा कुल 51 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×