Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

 कंप्यूटर युग राजीव गांधी की देन : उदयभान

पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में बुधवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पार्टी कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये। -निस
Advertisement

होडल, 21 मई (निस)

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने राजीव गांधी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार ने आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया था। उनकी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण ही आतंकवादियों ने उनके परिवार को निशाना बनाया। उनके अपने परिवार के सदस्यों ने देश के लिए शहादत दी थी। चौधरी उदयभान ने कहा कि आज जो कम्प्यूटर, मोबाइल का युग दिखाई दे रहा है वह राजीव गांधी की ही देन है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने में राजीव गांधी की ही अहम भूमिका रही थी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा अपने आपको देशभक्त पार्टी कहती है, जबकि इसी पार्टी के नेताओं ने कभी देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया है। 6 साल बीत जाने के बाद भी पुलवामा का सच अभी जनता के सामने नहीं आया है। इसी प्रकार ही पहलगाम में आतंकी हमले के एक भी आरोपी का नाम सरकार ने उजागर नहीं किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील मित्तल, पूर्व पार्षद देवेश कुमार, चेयरमैन उदय सिंह सौरोत,मेजर नंबरदार, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान शिव कुमार परदेसी, अनिल सिंगला, पूर्व ब्लाक चेयरमैन सुरेश, राजू राबिया, सुनील भारद्वाज, मास्टर वीर सिंह, बाबू खेमचंद, ओमवीर शर्मा, हेतराम पहलवान, मोहम्मद इकबाल नगला कानपुर, ओमवीर शर्मा, सुंदर बंचारी, माधव मरौली, राजेंद्र नंबरदार, वेद टेलर जस्सी मौजूद थे।

Advertisement
×