फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देशों पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा काफी लंबे समय से जाम पड़े हुए एसी नगर नाले की सफाई का कार्य पोकलैंड मशीनों की सहायता से शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शहर के सभी नालों का निरीक्षण किया था और उसके बाद इंजीनियरिंग विभाग ने अलग-अलग स्थान पर नालों की सफाई के लिए मशीनों को भेज कर नालों की सफाई का कार्य शुरू कराया था। अब एसी नगर नाला, जोकि नीलम पुल की तरफ से बाटा पुल की दिशा में है, इसका अधिकारियों के साथ निगम कमिश्नर द्वारा स्वयं पैदल घूमकर निरीक्षण किया था। उस समय नाले की हालत खराब देख सफाई के निर्देश दिए गए थे।
नाले के साफ होने से एसी नगर के लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही बरसात का पानी नाले के माध्यम से आगे निकल जाएगा जिससे जलभराव नहीं होगा।
निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि लगातार बेमौसम की बरसात हो रही हैं और आगे मानसून आने वाला है इसलिए नालों में कचरा और पॉलीथिन न डालें, उन्होंने कहा कि कुछ लोग नालों में गोबर पॉलीथिन और अन्य का कचरा डालते हैं जिससे नालों में पानी का प्रवाह बाधित होता है और पूरे शहर को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन शहरवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है, शहर के लगभग सभी नालों के ऊपर सफाई का कार्य चला हुआ है और मानसून की बारिश से पहले सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की है।