बरसात से पहले नालों, ड्रेनों, सीवरेज की सफाई : प्रशासन ने शुरू की तैयारी
फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)
फरीदाबाद में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए। पार्षद, सरपंच और मेयर ने जरुरी सुझाव व समस्याओं पर चर्चा की। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत शहर के बाकी हिस्सों में बरसाती पानी जमा न हो। उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीरवार को नगर निगम, एफएमडीए, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडीए पार्षदों और सरपंचों के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी भी उपस्थित रही।
मेयर प्रवीण जोशी ने सभी पार्षदों और सरपंचों से कहा कि आपके क्षेत्रों में जहां भी नालों पर अतिक्रमण है प्रशासन के साथ मिलकर उसको हटवाएं और किसी भी जगह अतिक्रमण न होने दे। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी अपना योगदान दे। इसके लिए एफएमडीए और नगर निगम की ओर से तैयार किया गया एक्शन प्लान जगहवार पहले ही पार्षदों के साथ साझा कर दिया जायेगा। पार्षद प्लान के मुताबिक अपनी मौजूदगी व जरुरी सुझाव विभाग को मुहैया करा सकते है।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के पहले सभी नालों, ड्रेनों एवं सीवरेज की सफाई पूरी कर ली जाए। उन्होंने सभी नगर निकाय, जल आपूर्ति, शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से काम करें और सभी नालों और सीवरेज लाइनों की सफाई का कार्य समय रहते पूरा कर लें।
बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नालों की मरम्मत और ड्रेनों को सुचारू रूप से चालू कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बैठक में एडिशनल नगर निगम कमिश्नर सलोनी शर्मा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नवनिर्वाचित पार्षद, सरपंच सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।