बाल विकास स्कूल में बच्चों को किया पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक
बहादुरगढ़, 23 मई (निस)
क्षेत्र के सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया। मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय जैन, एसडीओ अजय भूरा, जेई सोनू ने बच्चों को जल संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ-साथ स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। पौधारोपण करते हुए डॉक्टर अजय जैन ने बच्चों को बताया कि दिनों दिन बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है व पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। डॉ अजय जैन ने कहा कि हर बच्चे व हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। एसडीओ अजय भूरा व जेई सोनू ने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि अगर हम आज जल की बचत करेंगे तो उसका कल उपयोग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आजकल जल की बर्बादी बहुत हो रही है इसलिए हम सबका यह फर्ज बनता है कि हम जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करें तथा अनमोल जल को व्यर्थ बहने से बचाए। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण में योगदान देने की शपथ भी दिलाई ।