मुख्यमंत्री सैनी ने सुनी अलंकृत शिक्षकों की लंबित मांगें
रेवाड़ी, 13 मई (हप्र)
राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षक संघ, हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला तथा संघ की लंबित मांगों के संदर्भ में अपना पक्ष रखते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया।
संघ के जिला प्रधान डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ की लंबित मांगें रखीं, जिनमें सभी अलंकृत शिक्षकों को दो वर्षों का सेवा विस्तार देने, दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां प्रदान करने व तबादलों में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाना शामिल रहीं। इन तीनों बिंदुओं पर विभाग के सभी उच्च अधिकारियों ने विमर्श किया तथा मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वस्त किया कि तीनों बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अलंकृत शिक्षकों को हर संभव मान-सम्मान दिया जाएगा। संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा तथा प्रवक्ता डॉ प्रमोद कुमार ने मुख्यमंत्री सैनी का संघ के लंबित मामलों को सुनने, अधिकारियों से मौके पर ही विमर्श करने तथा सभी मामलों के संदर्भ में सहानुभूति पूर्व विचार करने के आश्वासन पर आभार जताया है। प्रतिनिधि मंडल में राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें रवि कुमार, कुलदीप कुमार, इंद्रावती सांगवान, तथा अनीता कुमारी के नाम उल्लेखनीय हैं।