Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

‘वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा जरूरी’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को वृद्धाश्रम में महिलाओं से बातचीत करते हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा ने रविवार को ‘ताऊ देवीलाल, निराश्रित महिलाओं के लिए वृद्धाश्रम’ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहीं बुजुर्ग महिलाओं की जीवनशैली, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन, साफ-सफाई और अन्य जरूरी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। ललित बत्रा ने न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि अपने साथ बुजुर्ग महिलाओं के लिए फल भी लेकर आए। निरीक्षण के दौरान ललित बत्रा ने बुजुर्ग महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हमारे समाज की अनुभवी और वरिष्ठ महिलाएं अपने जीवन के इस चरण में सम्मान और सुरक्षा के साथ रहें। इस अवसर पर एक बुजुर्ग महिला ने स्नेहपूर्वक गीत प्रस्तुत किया और वहीं एक अन्य महिला ने नृत्य की प्रस्तुति दी। यह दृश्य न सिर्फ भावनाओं से भरपूर था, बल्कि यह आश्रम की जीवंतता और महिलाओं की सकारात्मक ऊर्जा को भी दर्शाता था।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान ललित बत्रा ने वृद्धाश्रम में यह भी जानकारी ली कि क्या उन्हें सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। महिलाओं को नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है या नहीं, यदि नहीं तो उसमें क्या समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की तुरंत जांच की जाए और पात्र महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। हरियाणा मानवाधिकार आयोग राज्यभर में सामाजिक कल्याण से जुड़े संस्थानों की नियमित निगरानी करता रहेगा ताकि किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन न हो।

Advertisement
×