बच्चे को जातिसूचक गाली, धमकी के आरोप, अध्यापक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
जींद, 26 मई (हप्र)
जींद के क्राइस्ट राजा पब्लिक स्कूल के एक बच्चे को जातिसूचक गाली व जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप स्कूल अध्यापक हरिओम कौशिक, स्कूल के एक छात्र के पिता विकास और चाचा दीपक शर्मा पर लगे हैं। अध्यापक हरिओम कौशिक पर तो अनुसूचित जाति के एक छात्र को स्कूल में कई तरह से परेशान करने के आरोप भी हैं। तीनों के खिलाफ जींद शहर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है।
जानकारी के अनुसार जींद के हकीकत नगर की ज्योति देवी पत्नी सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बच्चा क्राइस्ट राजा स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। इसी स्कूल में जीवांश नाम का लड़का उसके बेटे का सहपाठी है। दोनों बच्चों के बीच आपस में फोन पर कुछ बात हुई। जीवांश के पापा विकास व उसके चाचा दीपक शर्मा ने उसके बेटे के पास फोन किया।
आरोप है कि फोन पर उसके बेटे को जातिसूचक गालियां दीं। बच्चों को जान से मारने, रेप करने व मुझे भी धमकी दी। फोन पर विकास व दीपक शर्मा ने पापा को नौकरी से हटवाने व जान से मारने की धमकी दी थी। इन्होने उसके लड़के को पिछले तीन साल से परेशान कर रखा था।
आरोप है कि क्राइस्ट राजा कान्वेट स्कूल में हरिओम कोशिश नामक अध्यापक भी उसके बेटे को बहुत परेशान करता है। हरिओम कोशिश के संबंध दीपक शर्मा और विकास के साथ हैं। विकास व दीपक शर्मा स्कूल के बाहर खड़े होकर उसके बच्चे को परेशान करते थे। उसका वीडियो बनाता था। शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।