Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर में अकेली युवती से रेप पड़ोसी युवक पर केस दर्ज

बल्लभगढ़, 19 मई (निस) आदर्श नगर थाना एरिया में पड़ोसी ने घर मे घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने धमकी दी कि विरोध किया तो वह उसके मामा के बच्चों की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बल्लभगढ़, 19 मई (निस)

आदर्श नगर थाना एरिया में पड़ोसी ने घर मे घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने धमकी दी कि विरोध किया तो वह उसके मामा के बच्चों की हत्या कर देगा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक की गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 11 मई को वह घर पर अकेली थी। घर पर उसके साथ केवल उसके मामा के बच्चे थे। 8 मई को मां की तबीयत खराब होने के कारण उसको अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। घर के सभी लोग अस्पताल में थे। आरोप है कि अचानक से पड़ोस का एक युवक दीवार फांदकर घर में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने मामा के बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण युवती डर गई। इस दौरान वह पूरे दिन और रात उनके घर पर ही मौजूद रहा। अगले दिन सुबह के समय जब उनके पिता अस्पताल से घर आए, तो आरोपी मौका देखकर घर की छत से कूद कर भाग गया। भागने के दौरान आरोपी का एक फोन उनके घर पर ही रह गया। वहीं दूसरा फोन कूदते समय गिर गया। पिता ने उन दोनों फोन को उठाकर उसे भागता देख व चोर समझकर 112 पर फोन किया। पुलिस को उनके पिता ने शिकायत दे दी। जिसमें 22 हजार रुपए नकद घर से चोरी की बात कहीं। जब उनके पिता थाने से घर आए तो युवती ने पिता को घटना के बारे में बताया। 13 मई को आरोपी की मां उनके घर पर आई और उनके परिवार को जाति सूचक शब्द कहने लगी। आदर्श नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
×