‘णमोकार महामंत्र का जप कर मोदी ने करुणा, अहिंसा का दिया संदेश’
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने णमोकार महामंत्र का जप कर विश्व को करुणा, शांति और अहिंसा का जो संदेश दिया, वह नवकार महामंत्र की आत्मा में समाहित है। उन्होंने कहा कि णमोकार मंत्र जैन धर्म का मूलमंत्र है जो मनुष्य को आंतरिक परिवर्तन और मोक्ष प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व ने एक बार फिर भारत की अध्यात्मिक शक्ति को जाना। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष पर बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित श्री आत्मानंद जैन सभा में भाजपा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने मोदी के साथ लाइव णमोकार महामंत्र का जाप किया। इसके बाद पंकज रामपाल ने सेक्टर 15 स्थित श्री स्थानक वासी जैन सभा के महावीर भवन में भी आयोजित नवकार महामंत्र कार्यक्रम में भाग लिया और नवकार महामंत्र का जाप किया। इस अवसर पर अध्यक्ष धीरेन पारेख, महासचिव एस एन जैन, रविन्द्र जैन, संजीव जैन एवं अन्य जैन भक्त उपस्थित रहे।