थाईलैंड मुकाबले में भाग लेंगे बॉक्सर अंशुल गिल
भिवानी (हप्र) : थाईलैंड में शनिवार को शुरू हुई थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अंशुुल गिल भाग लेंगे। कोच एवं भीम अवार्ड विजेता संजय श्योराण ने यह जानकारी दी और बताया कि अंशुल गिल...
नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते भिवानी की अकादमी के मुक्केबाज अंशुल गिल। -हप्र
Advertisement
भिवानी (हप्र) : थाईलैंड में शनिवार को शुरू हुई थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अंशुुल गिल भाग लेंगे। कोच एवं भीम अवार्ड विजेता संजय श्योराण ने यह जानकारी दी और बताया कि अंशुल गिल की तैयारियां पूरी हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि वे स्वर्ण पदक लेकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। बॉक्सर अंशुल गिल को थाईलैंड के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल व अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Advertisement
×