Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निकाय चुनाव में भाजपा एक तरफा जीतेगी: नायब सैनी

फरीदाबाद व गुरुग्राम में मुख्यमंत्री ने रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में आयोजित सभा में लोगों का अभिवादन करते नायब सैनी, मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर व अन्य। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 23 फरवरी

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को फरीदाबाद में भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन बत्रा जोशी और पार्षद पद के सभी 46 उम्मीदवारों के समर्थन में समर ग्रैंड में जनसभा की। जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा और केंद्र में मिलकर डबल इंजन की सरकार चल रही है। अब निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार और तेज गति से काम करेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता प्रवीन बत्रा जोशी को मेयर बनाए, पार्षदों को जिताएं बाकी काम मुझ पर छोड़ दें। जनसभा में यूथ कांग्रेस के चेयरमैन और पार्षद रहे राजेश भाटिया, पार्षद रहीं कविता जोशी, अश्वनी दुआ, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान रनजोत सिंह सन्नी समेत वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।

बल्लभगढ़ से शुरू किया रोड शो

मुख्यमंत्री सैनी ने बल्लभगढ़ विधानसभा से रोड शो का शुभारंभ किया। रोड शो में मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी, पूर्व मंत्री मूलचन्द शर्मा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा व अन्य नेता मौजूद रहे। दूसरा रोड शो एनआईटी विधानसभा में विधायक सतीश फागना, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के साथ निकाला। तीसरा रोड शो मुख्यमंत्री ने बड़खल विधानसभा में विधायक धनेश अदलक्खा, राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ किया। तिगांव विधानसभा में खाद्य मंत्री राजेश नागर, टेकचंद शर्मा, राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के साथ रोड शो निकाला।

गुरुग्राम में मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा और पार्षद प्रत्याशियों के लिए रोड शो करते मुख्यमंत्री नायब सैनी। -हप्र

गुरुग्राम, 23 फरवरी (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा और वार्ड का चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का माहौल मजबूत है और पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। रविवार को मुख्यमंत्री का रोड शो काॅलोनी मोड से शुरू हुआ और सदर बाजार डाकखाना चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। रोड शो में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन शामिल हुए।

सैनी बोले- सुंदर के नेतृत्व में मानेसर बनेगा सुंदर

मुख्यमंत्री सैनी ने रविवार देर शाम भाजपा मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव और सभी 20 वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में मानेसर में रैली की। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को रिजल्ट आएगा और सुंदर लाल के नेतृत्व में 20 के 20 कमल खिलेंगे और कांग्रेस जीरो पर आउट हो जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल के नेतृत्व में मानेसर सुंदर बन जाएगा। जनसभा को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री आरती राव, विधायक मुकेश शर्मा, विधायक बिमला चौधरी, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने भी संबोधित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव के अलावा सभी वार्डों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

Advertisement
×