ईद पर भाजपा नेताओं की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात, सौहार्द और फरीदाबाद की राजनीति पर चर्चा
चंडीगढ़: ईद के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश चौहान ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने...
Advertisement
चंडीगढ़: ईद के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश चौहान ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं को ईद की मुबारकबाद दी और समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
ईद का संदेश – भाईचारा और सौहार्द
नेताओं ने ईद को आपसी भाईचारे और समाज में सौहार्द बनाए रखने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस त्योहार के माध्यम से हम सबको एकता और शांति की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए।
Advertisement
बैठक में फरीदाबाद की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने स्थानीय मुद्दों, पार्टी की स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर विचार साझा किए।
Advertisement
×